My first blog post (मेरा पहला ब्लॉग पोस्ट)


आज ये मेरा पहला ब्लॉग पोस्ट है, समझ नहीं आ रहा है कैसे शुरुआत करूँ, किस तरह से करूँ! 
बहुत सारी बातें हैं मन में जो मुझे शेयर करनी है। फिर hubby ने हेल्प की। कहा, यहीं से शुरुआत करो, शायद लिखना अच्छा हो..  और अब लगता कि मैं लिख सकती हूँ,  शेयर कर सकती हूँ। 

बहुत सारी बातें होती हैं जो आपके मन में रह जाती हैं या आप किसी से शेयर नही कर पाते हैं या फिर कोई आपके आसपास उस समय नहीं होता जिससे आप बोल कर शेयर कर सकें। शायद ब्लॉग ऐसे ही कुछ लोगों के लिए एक जरिया हो सकता है जहाँ आप आपके मन की बात लिख सकते हैं, शेयर कर सकते हैं, चाहें वो किसी भी तरह की बात हो, रोज़मर्रा की बात, भविष्य की बात या फिर आपका पास्ट, या फिर आपके लाइफ के एक्सपेरिएंस।

My name is Esha , I m a housewife and a mother of a 10 months old baby girl. Her name is Pranavya. 

People say that a mother gives birth to a child. Yes it's right, but child also does the same.

She is my everything and the most precious gift in my life. My every minute, every second goes around her only.

Comments